उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए, आखिर रामपुर में क्यों पकड़े जा रहे सांप-बिच्छू? - venomous snake scorpion campaign

रामपुर में वन विभाग की ओर से चलाए जा रहे जहरीले, सांप-बिच्छू के अभियान में अब तक अलग-अलग जगहों से सौ सांपों को पकड़ा गया है.

रामपुर वन विभाग
रामपुर वन विभाग

By

Published : Aug 6, 2022, 8:10 PM IST

रामपुर:बारिश के मौसम के दौरान सांप-बिच्छू अपने बिलों से बाहर निकलते हैं और जमीन पर रेंगने लगते हैं, जिसको लेकर लोगों में भय का माहौल बना रहता है. ऐसे में वन विभाग की ओर से इन जहरीले सांपों और बिच्छू को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में अब तक वन विभाग की टीम ने अलग अलग-जगह जगहों से सौ सांपों को पकड़ा है, जिसमें कई सांप काफी जहरीले थे.

यह भी पढ़ें- सऊदी अरब से बहराइच लाया गया युवक का शव, 50 दिन पहले हुई थी मौत

इस दौरान जिला वन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि जैसे कि आप सब लोगों को मालूम है कि मानसून के सीजन में जो भी सांप, बिच्छू होते हैं. उनका बिलों से बाहर निकलना स्वाभाविक है. इसके लिए हमारी टीम बनी हुई है. हम लोग सतर्क हैं और जैसे भी हमारे पास किसी तरह के सांप की सूचना आती हमारी टीम तुरंत वहां पहुंचती है और सांप को पकड़ लेती है. जिला वन अधिकारी राजीव कुमार ने आगे बताया कि अब तक 100 से अधिक सांपों को पकड़ा है, जिनमें कई ऐसे सांप है जो काफी जहरीले हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details