उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झूठे मुकदमे से परेशान किसान ने राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की - उत्तर प्रदेश समाचार

रामपुर में झूठे मुकदमे से परेशान एक किसान ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिखा और उनसे इच्छा मृत्यु की मांग की. इसके बाद रामपुर पुलिस ने किसान को उसके घर में ही नजरबंद कर दिया.

rampur-farmer-sought-euthanasia-permission-from-chief-minister-yogi-adityanath
rampur-farmer-sought-euthanasia-permission-from-chief-minister-yogi-adityanath

By

Published : Oct 30, 2021, 5:08 PM IST

रामपुर: यहां के किसान ने सीएम योगी से मदद की गुहार लगायी थी. किसान का आरोप हैं कि रामपुर पुलिस उसको झूठे मुकदमे में फंसाकर परेशान कर रही है. इसके लिए किसान ने आईजी, डीआईजी, डीजीपी और मुख्यमंत्री से भी गुहार लगायी थी. दुखी होकर किसान ने अब इच्छा मृत्यु की मांग की है.

जानकारी देते पीड़ित किसान गुरमेल सिंह

जनपद रामपुर कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के अजीतपुर निवासी किसान गुरमेल सिंह के खिलाफ गाड़ी लूटने का मुकदमा दर्ज किया गया. आरोप है कि गुरमेल सिंह ने जो गाड़ी खरीदी थी, उसी गाड़ी को लूट का बताकर गुरमेल सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया. झूठे मुकदमे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किसान ने अधिकारियों के चक्कर लगाए पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. कुछ दिन पहले भी गुरमेल सिंह ने राज्य मंत्री के आवास पर धरना दिया था. तब राज्य मंत्री ने आश्वासन दिया था लेकिन उसको इंसाफ नहीं मिला. अब गुरमेल इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं.

पीड़ित किसान गुरमेल सिंह ने कहा कि उनके दूर के रिश्तेदार सतविंदर सिंह से उन्होंने 9 बीघे जमीन वर्ष 2018 में खरीदी थी. सतविंदर सिंह और उनके बेटे सुखदेव सिंह ने विदेश भेजने के नाम पर मुझसे 15 लाख रुपए ठगी की. मेरा काम न होने पर उन्होंने मुझे 15 लाख रुपए का चेक दिया. इसके अलावा बाकी के 4 लाख रुपये देने के ऐवज में उन्होंने मुझे एक वाहन दिया था, जिसके लिए 7 लाख रुपये का भुगतान उनको किया था.

ये भी पढ़ें- बाढ़ से प्रभावित 1 लाख 39 हजार किसानों कि लिए 48 करोड़ 20 लाख रुपये आवंटित

किसान गुरमेल सिंह ने कहा कि जब इनका चेक बाउंस हुआ और उनसे रुपये वापस मांगे तो तो इन्होंने मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया. मैंने जिस वाहन को खरीदा था उसको लूट का बताकर मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज करा दिया. तभी से मैं आईजी, डीआईजी और डीजीपी और पांच बार मुख्यमंत्री के जनता दरबार में न्याय की गुहार लगा चुका हूं लेकिन कहीं से मुझे न्याय नहीं मिला. अब मैं मुख्यमंत्री से मिलने लखनऊ जाना चाहता हूं या तो मुझे न्याय दो या मुझे इच्छा मृत्यु करने का अनुमति दें. पुलिस वालों ने मुझे घर में नजरबंद कर दिया है. पुलिस ने 4 दिन से मेरे घर के बाहर डेरा डाल रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details