उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में चुनावी चौपाल, जानें उपचुनाव में दलित समाज किसके साथ - rampur election choupal

रामपुर विधानसभा का उपचुनाव होना है. दलित समाज का वोट इस बार किसके खाते में पड़ेगा? इसे लेकर ईटीवी भारत ने दलित समाज के लोगों से चर्चा की.

Etv Bharat
रामपुर चुनावी चौपाल

By

Published : Nov 12, 2022, 8:57 AM IST

रामपुर:सपा नेता आजम खान की विधायकी रद्द होने के बाद रामपुर में विधानसभा का उपचुनाव होना है. इस उपचुनाव में अभी किसी भी पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. वहीं, कांग्रेस ने इस उपचुनाव से किनारा कर लिया है.

रामपुर चुनावी चौपाल पर जानकारी देते दलित समाज के युवा

उपचुनाव में अगर बसपा अध्यक्ष मायावती प्रत्याशी नहीं उतारती हैं. तो, शहर में विधानसभा का दलित समाज का लगभग 20 हजार वोट किस के खाते में जाएगा. किस पार्टी पर दलित समाज के लोग भरोसा करेंगे? किसे वोट देंगे इसी बात पर चर्चा करने के लिए ईटीवी भारत ने दलित समाज के कुछ पढ़े-लिखे नौजवान और युवाओं से चर्चा की.

इसे भी पढ़े-प्रदेश में 8 लाख से अधिक छात्र स्कॉलरशिप के लिए नहीं कर पाए आवेदन, ये रही वजह

इस बार उपचुनाव को लेकर दलित समाज का क्या है मूड? किस पार्टी पर दलित समाज के लोग करेंगे भरोसा? इस पर दलित समाज के युवाओं ने कहा कि जो पार्टी दलित समाज को पार्टी में हिस्सेदार बनाएगी और टिकट में भागीदार बनाएगी उसी पार्टी को दलित समाज वोट देगा. वह कोई भी पार्टी हो सकती है.

यह भी पढ़े-बलिया में मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान, अपने समाज के लोगों तुलना कुत्ते से की

ABOUT THE AUTHOR

...view details