उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: युवतियों संग छेड़छाड़ मामले में दो लेखपाल निलंबित - two lekhpal susupend

रामपुर जिले के तहसील परिसर में बुधवार को दो लेखपालों ने दो युवतियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. इसमें काफी बवाल हुआ था. इसके बाद जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों लेखपालों को निलंबित कर दिया.

दो लेखपाल निलम्बित
दो लेखपाल निलम्बित

By

Published : Sep 11, 2020, 5:00 PM IST

रामपुर: जिले में सदर तहसील में बीते दिनों दो लेखपालों को दो युवतियों संग रंगेहाथ पकड़ा गया था. इसके बाद काफी बवाल मचा था. इस बवाल पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया और दोनों लेखपाल विष्णु शर्मा और विजेंदर सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

सदर तहसील में बीते बुधवार को कार में दो युवतियों के साथ मिले दो लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक सदर तहसील परिसर में लेखपालों के लिए बने सरकारी आवासों पर युवतियों को काम के बहाने ले जाया गया. जहां उनके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया. युवतियों ने जब शोर मचाया तो आस-पास के लोग इकट्ठा होकर लेखपालों को रंगेहाथ पकड़ लिया और अधिकारियों से इसकी शिकायत की. आरोप है कि पहले अधिकारियों ने इस मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन जिलाधिकारी के संज्ञान में यह मामला आने के बाद दोनों आरोपी लेेखपालों को निलंबित कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details