उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: साप्ताहिक बंदी का जायजा लेने बाइक से निकले DM, बिना मास्क वालों की लगाई क्लास - rampur dm latest news

रामपुर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह आज रविवार को लॉकडाउन के साप्ताहिक बंदी का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी ने मास्क न लगाने वाले लोगों से उठक-बैठक भी करवाई.

डीएम ने कराई उठक बैठक
डीएम ने कराई उठक बैठक

By

Published : Jul 19, 2020, 1:57 PM IST

रामपुर:जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह बाइक पर सवार होकर साप्ताहिक बंदी का दौरा करने निकले. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर बिना मास्क घूम रहे लोगों को सबक सिखाने के लिए उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई. वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के आपस में हाथ मिलाने पर फटकार लगाई.

उन्होंने बताया कि शासन-प्रशासन लोगों को जागरूक करने की लाख कोशिश कर ले, लेकिन जब तक लोग खुद इसके प्रति सजक नहीं होंगे, यह वायरस फैलने से नहीं रुक सकेगा. इसलिए हमें बहुत एहतियात बरतने की जरूरत है. जिलाधिकारी ने बताया कि सप्ताहिक बंदी के दौरान दुकानें बंद रखने का आदेश है. सबसे बड़ी बात है कि इस समय स्थिति गंभीर होती जा रही है.

डीएम ने कराई उठक बैठक

उन्होंने बताया कि दिन-पर-दिन पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ रही है. कल और परसों 2 दिन में हमारे यहां 5 मौतें हुई हैं. लोगों को बहुत ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है. रही हमारे पुलिसकर्मियों की बात तो हमारे साथ के लोगों को बहुत ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है. उनको भी हम रोज किसी न किसी तरीके से सैनिटाइज कर रहे हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध करा दिया गया है. उसका इस्तेमाल करने के लिए हम कोशिश कर रहे हैं. किसी भी तरह से उनका पब्लिक में कंडक्ट इस तरह से न हो कि लोगों में गलत मैसेज जाए. उनकी सुरक्षा भी हमारी बड़ी जिम्मेदारी है. पूरे प्रदेश में भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव निकले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details