रामपुर: रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने शनिवार सुबह अजीतपुर गांव पहुंचकर वहां साफ-सफाई का जायजा लिया. वहां पर नाले पॉलिथीन से ब्लॉक हुए थे और सड़क किनारे कूड़ों का अंबार लगा था. तभी जिलाधिकारी ने फावड़ा उठाया और नाले की सफाई करने में लग गए. यह देख जिलाधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी सफाई में जुट गए.
...जानें रामपुर DM के किस काम को देखकर दंग रह गए लोग
रामपुर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार शनिवार सुबह अजीतपुर गांव पहुंचे. जिलाधिकारी सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर फावड़ा लेकर नाले की सफाई करने खुद उतर गए और उन्होंने जगह-जगह पॉलिथीन से भरे हुए नाले की सफाई की और सड़क किनारे पड़े कूड़े को भी साफ किया.
नाले की सफाई करते डीएम.
इसे भी पढ़ें :-रामपुर में जल शक्ति अभियान को लेकर आयोजित की गई बैठक
नाले जाम हो गए हैं. उनकी प्रॉपर सफाई नहीं हुई है. हम लोग संचारी रोग के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं. इस नाले पर लोगों ने खोके लगा रखे हैं. वहीं पर बैठ कर खाते हैं, जिससे नाला जाम होता है और उसी से ही बीमारी फैलती है और यह लोगों के हित में है कि नाले पर कुछ भी न रखें क्योंकि नाले से गंदा पानी बहता है. उससे बीमारियां पनपती हैं .
-आंजनेय कुमार, जिलाधिकारी