उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: लॉक डाउन का रियालिटी चेक करने मोटरसाइकिल से निकले DM

लॉक डाउन की जमीनी हकीकत परखने के लिए रामपुर डीएम अगल तरीके के हथकंडे अपना रहे हैं. वह रात में मोटरसाइकिल लेकर सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी का जायजा ले रहे हैं.

देर रात मोटरसाइकिल से लॉकडाउन का जायजा लेने निकले डीएम.
देर रात मोटरसाइकिल से लॉकडाउन का जायजा लेने निकले डीएम.

By

Published : Apr 14, 2020, 10:35 AM IST

रामपुर: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आलाधिकारी दिन-रात एक कर रहे हैं. डीएम आन्जनेय कुमार सिंह जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नए हथकंडे अपना रहे हैं. खासकर सड़कों पर तैनात पुलिस के जवान इन दिनों उनके निशाने में हैं. सोमवार की रात वह शहर में लॉकडाउन का सच जानने के लिए बगैर पास की मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुलिस पिकेट के पास से गुजरे. जहां कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोककर अपनी मुस्तैदी का सबूत दिया.

लॉकडाउन का सच जानने मोटरसाइकिल से निकल रहे डीएम

डीएम आन्जनेय कुमार सिंह लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपट रहे हैं. साथ ही सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों की भी खैर ख्वाह ले रहे हैं. वह रात में बिन बताए अकेले ही शहर की सड़कों पर निकल पड़ते हैं. यह दूसरा मर्तबा है, जब वह सोमवार रात लॉकडाउन की जमीनी हकीकत परखने मोटरसाइकिल से निकल पड़े. हालांकि सुरक्षा में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने सख्ती बरतते हुए डीएम साहब से आम आदमी की तरह व्यवहार किया, जबकि कुछ सुस्ती और ढिलाई बरतते दिखे.

मुस्तैदी दिखाने वाले पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन

जिलाधिकारी ने ड्यूटी के दौरान मुस्तैद पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया. वहीं लॉक डाउन के प्रति सजग न दिखने वाले कुछ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी कर दी. इतना ही नहीं सिपाहियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से दो दिन में 50, 000 से ज्यादा का जुर्माना भी वसूला है.

लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए डीएम, एसपी कर रहे निरीक्षण

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया जनपद में लॉक डाउन को प्रभावी तौर पर लागू करने के लिए विभिन्न प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें मैं और पुलिस अधीक्षक अलग-अलग तरह से कुछ चीजों को चेक भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर अगर हम अपनी गाड़ियों से निरीक्षण करने जाते हैं तो लोग जान जाते हैं. इसलिए हमने एक बिना पास की मोटरसाइकिल ली और आम आदमी की तहर सामान्य तौर पर बाहर निकल गया. इस दौरान ये देखा कि कितनी जगह मुझे रोका जाएगा.

सख्ती से डीएम के साथ पेश आया सिपाही

निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया कि उन्हें दो जगह पर रोका गया, जबकि कई जगह पुलिसकर्मियों ने जाने दिया. एक जगह पर उन्हें बहुत सख्ती के साथ में रोका गया. सिपाहियों ने डीएम से लॉकडाउन का उल्लंघन न करने की अपील की और घर वापस जाने को कहा, जबकि उन्होंने आगे जाने की गुजारिश भी की. डीएम ने बताया कि आगे-पीछे चल रही बिना पास की गाड़ियों से कैमरे के जरिए निरीक्षण के दौरान रिकॉर्डिंग कराई जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details