उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: अवैध खनन पर DM ने की कार्रवाई, 4 ट्रक किये सीज - rampur dm aunjaneya kumar singh

उत्तर प्रदेश के रामपुर में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई. छापामार कार्रवाई में यूपी और उत्तराखंड के बॉर्डर पर हो रहे अवैध खनन पर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने छापा मारकर चार ट्रकों को सीज किया है.

अवैध खनन पर DM ने की कार्रवाई.

By

Published : Nov 16, 2019, 12:46 PM IST

रामपुर:अवैध खनन पर पुलिस के साथ डीएम आंजनेय कुमार ने छापामार कार्रवाई की है. छापेमारी में पकड़े गए चार ट्रकों को सीज किर दिया गया है. साथ ही 25 से 30 ट्रकों को अवैध खनन में लिप्त पाकर कब्जे में ले लिया गया है. इस दौरान डीएम के साथ एडीएम और एएसपी सहित राजस्व के कई कर्मचारी भी मौजूद रहे.

अवैध खनन पर DM ने की कार्रवाई.
  • जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने अवैध खनन के खिलाफ की कार्रवाई की.
  • अवैध खनन कर रहे चार ट्रकों को पकड़ कर सीज कर दिया गया है.
  • स्वार तहसील के चौकी मसवासी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जाता है.
  • जिलाधिकारी आंजनेय कुमार के साथ अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता मौजूद रहे.
  • पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह भी पहुंचे थे.

रामपुर की स्वार तहसील के चौकी मसवासी अवैध खनन के नाम पर पहले से ही बदनाम रही है. इससे पहले भी जिले में तैनात रहे दो तत्कालीन जिलाधिकारी इस अवैध खनन की कार्रवाई में पहले फंस चुके हैं. जिलाधिकारी आंजनेय कुमार के रामपुर में चार्ज लेने के बाद से अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

यहां बड़े पैमाने पर खनन हो रहा है. काफी जगहों पर गहरे गड्ढे खोद दिए गए हैं, जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है. खनन पर इतनी सख्ती के बावजूद भी यहां खनन हो रहा है. पोकलैंड मशीन के साथ एक नदी से पानी खींचने की मशीन मिली है. तीन से चार ट्रक रामपुर जिले की साइड में थे, जिनको सीज कर दिया गया है. करीब 25 से 30 गाड़ियां रेत निकालने के औजार भी मिले हैं.
-आंजनेय कुमार, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details