रामपुर:शहर कोतवाली में जामा मस्जिद कमेटी के साथ सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी की बैठक में ये फैसला लिया गया कि अलविदा की नमाज मस्जिद के बाहर सड़कों के बजाय जामा मस्जिद परिसर के भीतर ही अदा की जाएगी. जामा मस्जिद कमेटी ने जनता से अपील की है कि जामा मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के लिए यहां आने से बचें और सभी अपने-अपने मुहल्लों की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें.
उच्च न्यायालय और प्रशासन का आदेश है कि मस्जिद के बाहर सड़कों पर नमाज न अदा करें, साथ ही ईद के दिन नमाज पढ़ने के लिए ईदगाह के बजाय अपने-अपने मुहल्लों की मस्जिदों में नमाज अदा करें. जामा मस्जिद के नायब इमाम मोहम्मद फैजान खान ने कहा पहले ऐसा होता रहा है कि मस्जिद के बाहर सड़कों पर अलविदा और ईद की नमाज पढ़ी जातीं थीं लेकिन अब हम सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ेंगे.