रामपुर: जिले में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत सीडीओ रामपुर ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिला जन सुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत की है. साथ ही महिलाओं की परेशानियों को सुनकर उनकी समस्याएं हल करने का प्रयास किया. इस मौके पर कुछ युवतियां ऐसी भी सामने आई जो पढ़ना चाहती थीं लेकिन स्कूल नहीं जा सकी. उनकी रूदाद सुनकर सीडीओ रामपुर श्रीमती गजल भारद्वाज ने सरकारी स्कूल में एनरोलमेंट कराने के लिए शिक्षिका को आदेश जारी कर दिए हैं.
महिला जनसुनवाई शुरू
मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत दिसंबर माह से एक कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. इसमें महिला जनसुनवाई शुरू किया गया है. बुधवार से सदनगर ब्लाक के सभी गांवों में जनसुनवाई का कार्यक्रम आरंभ किया गया.