उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर उपचुनावः BJP प्रत्याशी ने वोटर लिस्ट से आजम खान का नाम हटाने की मांग की, बताई यह वजह - Rampur by election

रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने आकाश सक्सेना को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, अब आकाश सक्सेना ने निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी, 37- विधान सभा क्षेत्र रामपुर एक पत्र लिखकर आजम खान का नाम मतदाता सूची से हटाने की मांग की है.

etv bharat
भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना

By

Published : Nov 16, 2022, 8:27 PM IST

रामपुरःसपा नेता आजम खान की विधायकी रद्द होने के बाद रामपुर में उपचुनाव हैं. भाजपा ने आकाश सक्सेना को प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं सपा ने आसिम राजा को प्रत्याशी बनाया है. अब भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने एक पत्र निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी, 37- विधान सभा क्षेत्र रामपुर को लिखकर ये मांग की है कि सपा नेता आजम खान को कोर्ट ने 3 वर्ष के कारावास और जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है. चूंकी आजम खान सजायाफ्ता है, लिहाजा चुनाव आयोग के आरपी एक्ट की धारा-16 के अंतर्गत एक अपराधी को वोट देने के अधिकार से वंचित किया गया है. ऐसे में आजम खान का नाम भी मतदाता सूची से काटा जाए ताकि नियम और कानून का पालन हो सके.

भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना

भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने बताया कि 'हमने निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी को एक पत्र लिखा है, जिसमें हमने मांग की है कि आरपी एक्ट की धारा-16 के तहत जब किसी मुलजिम को सजा हो जाती है, तो उस को वोट देने का अधिकार नहीं होता. हमने मांग की है कि आजम खान को रामपुर कोर्ट सजा कर चुकी है, तो उस नियम के तहत उनका वोट देने का जो अधिकार है वह खत्म किया जाए. उनका वोटर लिस्ट में से नाम काटा जाए. यह आरपी एक्ट-16 धारा है.

पत्र

पढ़ेंः रामपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए सपा ने आसिम राजा को बनाया प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details