उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: बैंक लूट की साजिश करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - रामपुर: बैंक लूट की साजिश करने वाले तीन आरोपी गिरफ़्तार

तहसील बिलासपुर में कुछ दिन पहले पंजाब एंड सिंध बैंक में लूट का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के मुताबिक ये आरोपी इससे पहले कोतवाली स्वार में भी बैंक को लूटने का प्रयास कर चुके हैं.

रामपुर: बैंक लूट की साजिश करने वाले तीन आरोपी गिरफ़्तार

By

Published : Nov 25, 2019, 9:03 AM IST

Updated : Nov 25, 2019, 9:29 AM IST

रामपुर: कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र में 18 और 19 तारीख की रात को ग्राम पईपूरा में पंजाब एंड सिंध बैंक के चैनल गेट का ताला काटकर, बैंक में प्रवेश करने और मुख्य केश लौकर को गैस कटर से काटने के प्रयास में आज पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

बैंक लूट की साजिश करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार.

डकैती कि इस घटना के बारे में बैंक के प्रबंधक ने अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरु कर दी थी. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ बिलासपुर के नेतृत्व में एसओजी की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन लोगों को आज गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंःरामपुर में जमीन की खातिर बेटों ने की पिता की हत्या

पुलिस के मुताबिक ये तीनों लोग बैंक लूट के प्रयास में शामिल थे. हालांकि बैंक लूट कि वारदात में यह आरोपी असफल रहे पर आज पुलिस ने पिपलिया से पईपूरा जाने वाले कच्चे रास्ते पर मुखबिर की सूचना के आघार पर तीनों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ कार्यवाई शुरु कर दी है. पुलिस को इनके पास से एक देसी बंदूक, दो जिन्दा कारतूस एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस. साथ ही गैस सिलेंडर, रेगुलेटर और ऑक्सीजन का सिलेंडर भी हाथ लगा है.

इन लोगों ने स्वीकार किया है इससे पहले एक घटना कोतवाली स्वार में घटित हुई थी. वह भी इन्होंने ही की थी इन तीनों के पास से एक पुनिया देसी बंदूक एक खोका, दो जिंदा कारतूस, एक पूनिया देसी बंदूक, दो जिंदा कारतूस एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है और गैस सिलेंडर रेगुलेटर और ऑक्सीजन का सिलेंडर भी बरामद किया है
-सत्यजीत गुप्ता, सहायक पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Nov 25, 2019, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details