रामपुर:विधानसभा के उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों पर सभी की नजर टिकी हुई है. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने आकाश सक्सेना हनी के नाम की घोषणा की तो शाम को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक मीटिंग के दौरान आजम खान ने आसिम राजा के नाम पर मोहर लगाई. आसिम राजा को रामपुर विधानसभा उपचुनाव का समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है. आसिम राजा के प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा करते ही समाजवादी पार्टी कार्यालय में मौजूद सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया.
बता दें कि 2022 के लोकसभा के उपचुनाव में भी आजम खान ने आसिम राजा को समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाया था. लेकिन, आसिम राजा को हार का मुंह देखना पड़ा और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी विजयी घोषित हुए थे. अब दोबारा आजम खान ने आसिम राजा पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भरोसा दिखाया है. कार्यालय पर कार्यक्रम खत्म होने के बाद आजम खान मीडिया से बचते नजर आए. आजम खान ने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. जनसभा खत्म होते ही आजम खान कार्यालय से बाहर निकले और कार में सवार होकर आवास के लिए रवाना हो गए.