रामपुर: जनपद में विधानसभा का उपचुनाव (Rampur assembly by election 5 December 2022) होने वाला है. इस उपचुनाव को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने कुछ नौजवानों की राय जानी. रामपुर में पहली बार वोट डालने जा रहे युवा उपचुनाव को लेकर क्या सोच रहे हैं. उन्हें कैसी सरकार चाहिए, चुनाव में युवाओं के क्या मुद्दे होंगे, रोजगार, शिक्षा, विकास के मुद्दों पर क्या सोचते हैं. मौजूदा सरकार को लेकर युवाओं की क्या राय है, साढ़े चार साल के कार्यकाल में योगी सरकार के कौन से काम है, जो युवाओं को पसंद आए और कौन से काम हैं जो अधूरे रह गए. यहां युवाओं ने हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी.
रामपुर की 37 नगर विधानसभा जिस पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. यह विधानसभा सीट आजम खान के कब्जे में पिछले 40 साल से थी. लेकिन अब आजम खान हेट स्पीच मामले में 3 साल की सजा होने पर उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. उसके बाद यह सीट खाली हुई है, जिस पर अब उपचुनाव होना है.