उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर के युवाओं ने उठाया रोजगार और शिक्षा का मुद्दा, बोले बार-बार उपचुनाव होने से कामकाज हो जाता है ठप - रामपुर उपचुनाव 2022

रामपुर विधानसभा का उपचुनाव (Rampur assembly by election) होने वाला है. ऐसे में इस चुनाव को लेकर युवा क्या सोचते हैं. यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने युवाओं से बातचीत की. युवाओं ने भी बताया कि इस चुनाव को वो किस नजर से देखते हैं और उनकी क्या मांगें हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 7, 2022, 11:02 AM IST

रामपुर: जनपद में विधानसभा का उपचुनाव (Rampur assembly by election 5 December 2022) होने वाला है. इस उपचुनाव को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने कुछ नौजवानों की राय जानी. रामपुर में पहली बार वोट डालने जा रहे युवा उपचुनाव को लेकर क्या सोच रहे हैं. उन्हें कैसी सरकार चाहिए, चुनाव में युवाओं के क्या मुद्दे होंगे, रोजगार, शिक्षा, विकास के मुद्दों पर क्या सोचते हैं. मौजूदा सरकार को लेकर युवाओं की क्या राय है, साढ़े चार साल के कार्यकाल में योगी सरकार के कौन से काम है, जो युवाओं को पसंद आए और कौन से काम हैं जो अधूरे रह गए. यहां युवाओं ने हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी.

रामपुर की 37 नगर विधानसभा जिस पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. यह विधानसभा सीट आजम खान के कब्जे में पिछले 40 साल से थी. लेकिन अब आजम खान हेट स्पीच मामले में 3 साल की सजा होने पर उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. उसके बाद यह सीट खाली हुई है, जिस पर अब उपचुनाव होना है.

ईटीवी भारत ने युवाओं से की खास बातचीत

पढ़ें-रामपुर में उपचुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू

रामपुर के पढ़े लिखे युवाओं (Youth on Rampur by election) का इस उपचुनाव को लेकर एक अलग ही नजरिया है. युवाओं का कहना है कि जिले में बार-बार उपचुनाव होने से विकास कार्य थम जाता है. आचार संहिता लगने से सारे कामकाज ठप हो जाते हैं. इस तरह से केवल जनता को नुकसान ही होता है. इसका असर शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी पड़ता है. उपचुनाव से रामपुर की जनता अब ऊब चुकी है. युवाओं ने ये भी कहा कि नेता हमेशा अपने ही परिवार के सदस्यों को आगे बढ़ाना चाहते हैं. जिले में कई पढ़े लिखे युवा हैं, जो राजनीति में आना चाहते हैं और कड़ा मुकाबला भी कर सकते हैं. लेकिन फिर भी नेता कभी हमें मौका नहीं देते है.

उपचुनाव को लेकर युवाओं ने दी अपनी राय

पढ़ें-आजम खान को सजा सुनाए जाने के बाद रामपुर में बांटी गई मिठाई, वादी भाजपा नेता के समर्थकों ने छुड़ाए पटाखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details