उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: आजम खां के होटल से जुर्माना वसूलेगा सिंचाई विभाग

उत्तर प्रदेश के रामपुर में मौजूदा सांसद आजम खां के विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम का हमसफर रिसोर्ट होटल की दीवार को जिला प्रशासन ने जेसीबी से ढहा दिया था. मामले की जांच के लिए आरडीए ने 9 सदस्य टीम का गठन किया गया है.

By

Published : Aug 17, 2019, 3:18 PM IST

रामपुर जिले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

रामपुर:सपा नेता और रामपुर से मौजूदा सांसद आजम खां के विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम का हमसफर रिसोर्ट होटल की दीवार को शुक्रवार जिला प्रशासन ने जेसीबी से ढहा दिया था. नहर विभाग द्वारा बनाए गए नाले पर कब्जा कर लेने की शिकायत थी. इससे नहर विभाग ने हमसफर रिसोर्ट होटल को नोटिस भी जारी किया था, लेकिन उस नोटिस का कोई जवाब न मिलने पर हमसफर रिसोर्ट होटल की दीवार को गिरा दिया था. अब इस मामले पर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने जुर्माना वसूलने के लिए जांच कमेटी गठित की है.

रामपुर जिले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

पढ़े- आजम खान को आय से अधिक संपत्ति का देना होगा हिसाब: रीता बहुगुणा जोशी

आजम खां के होटल से जुर्माना वसूलेगा सिंचाई विभाग-

  • अब्दुल्लाह आजम के हमसफर रिसोर्ट होटल की दीवार गिराने को लेकर अब जिलाधिकारी आंजनेय कुमार बड़ी कार्रवाई करने जा रहे है.
  • रिसोर्ट पर जो कार्रवाई की गई है वो ग्रीन बेल्ट में बना है. रोड का एरिया है वह भी नहीं छोड़ा गया है.
  • इस मामले पर आरडीए ने जांच के लिए 9 सदस्य टीम को गठित किया है जो पहले से ही जनपद में है. 9 सदस्यों की टीम सीडीओ की अध्यक्षता में है.
  • इस टीम में दो अपर अधिकारी सहित कई अधिकारी शामिल है. सिंचाई विभाग द्वारा ही नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा.
  • दीवार तोड़ी गई है उसका जुर्माना नहर विभाग द्वारा वसूला जाएगा और जो उस दीवार में से पुरानी ईट निकली है उसकी भी जांच की जा रही है कि पुरानी ईट कहां से आई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details