रामपुर:जनपद के सिविल लाइंस इलाके में ज्वाला नगर स्थित आगापुर रोड पर उपजिलाधिकारी ने बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. जेसीबी के माध्यम से सड़क के दोनों ओर किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
रामपुर: अवैध रूप से जमीन पर किया था कब्जा, SDM ने चलाया बुलडोजर - against encroachment
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में अवैध रूप से कब्जा की गई जमीनों पर बनवाई गई दुकानों और घरों पर उपजिलाधिकारी ने जेसीबी चलवाकर हटवा दिया. दरअसल, अतिक्रमण वाले स्थान पर प्रशासन को नाले का निर्माण करवाना है.
![रामपुर: अवैध रूप से जमीन पर किया था कब्जा, SDM ने चलाया बुलडोजर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4975736-thumbnail-3x2-image.jpg)
अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान.
अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान.
इसे भी पढ़ें:- रामपुर: अयोध्या मामले को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
अतिक्रमण के खिलाफ चलाया गया अभियान
- आगापुर रोड पर अवैध रूप से कब्जा किए दुकानों को प्रशासन ने जेसीबी से हटवा दिया है.
- इस दौरान उपजिलाधिकारी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
- सिविल लाइंस इलाके में नाले का निर्माण कराना था, जिसके तहत यह अभियान चलाया गया.
- उपजिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों को पहले ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी.