उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: ISI की धमकी से दहशत में 4 हिंदू परिवार, एजेंसियां अलर्ट - पीड़ित कुलदीप सिंह

रामपुर जिले में 4 हिंदू परिवारों को जान से मारने की धमकी देनेवाली चिट्ठी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद चारों परिवारों में दहशत का माहौल है. पत्र लिखने वाला व्यक्ति अपने आप को किसी आतंकवादी संगठन का सदस्य बता रहा है. हालांकि पत्र के ऊपर आईएसआई (ISI) लिखा हुआ है.

रामपुर.
रामपुर.

By

Published : Jul 23, 2022, 7:24 AM IST

Updated : Jul 23, 2022, 8:23 AM IST

रामपुर:उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में 4 हिंदू परिवारों को जान से मारने की धमकी देनेवाली चिट्ठी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. चारों परिवार में दहशत का माहौल है. हालांकि घटना की जानकारी के बाद चारों परिवारों को पुलिस सुरक्षा मिल गई है. गौरतलब है कि पत्र लिखने वाला व्यक्ति अपने आप को किसी आतंकवादी संगठन का सदस्य बता रहा है. पत्र के ऊपर आईएसआई (ISI) लिखा हुआ है. धमकी भरी चिट्ठियां उर्दू, अरबी और अंग्रेजी भाषा में लिखी गई हैं.

जानकारी देते पीड़ित.

जनपद की तहसील शाहबाद के अनवा गांव निवासी कुलदीप ठाकुर के आवास के बाहर सुबह दरवाजे के पास 4 बंद लिफाफे मिले. लिफाफों पर अंग्रेजी और उर्दू का इस्तेमाल किया गया था. कुलदीप ने जब इन चिट्ठियों को जानकार व्यक्ति से पढ़वाया तो उनके होश उड़ गए. चिट्ठियों में कुलदीप, कुलदीप के चाचा भानु प्रताप सिंह, वीरपाल सिंह और गांव निवासी ब्राह्मण महिला गीता देवी को जान से मारने की धमकी दी गई थी. ये धमकी भरा पत्र मिलने के बाद चारों परिवारो में दहशत का माहौल हो गया.

पीड़ित कुलदीप सिंह ने बताया कि सुबह 7 बजे जब वे ट्यूबवेल से वापस घर लौटे तो उनके दरवाजे के पास कुछ लिफाफे पड़े हुए थे. घर के अंदर से कुलदीप की माताजी बाहर आई और उन्होंने कहा कि किसी ने कोई टोटका कर दिया. इसको छूना मत. इसके बाद कुलदीप ने उन लिफाफों को डंडे में फंसाकर ट्रासफार्मर के पास ले गए. वहां कुछ लोग इकट्ठा हो गए. उनमें से एक ने कुलदीप को बताया कि लिफाफे पर कुलदीप का नाम लिखा हुआ है. जिसके बाद लिफाफा फाड़कर देखा गया तो उसमें लाल कपड़ा निकला. लाल कपड़े पर दो लिफाफे चिपके हुए थे. उस पर इंग्लिश में और उर्दू में लिखा हुआ था. जब उन लिफाफों को इंग्लिश और उर्दू जानकर ने पढ़ा और धमकी की बात बताई तो कुलदीप के हौश उड़ गए. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जहां कुलदीप ने बताया कि उन्हें मिलाकर कुल 4 लोगों को धमकी मिली है.

वहीं, दूसरे पीड़ित भानु प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है. चिट्ठी मिलने के बाद से बहुत डर लगा रहा है. हालांकि सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है.

इसे भी पढे़ं-शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम को मिला धमकी भरा पत्र, अंत में लिखा तालिबान

Last Updated : Jul 23, 2022, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details