रामपुरः बिजली विभाग की ओर से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है. इसमें बिजली विभाग के लोग अलग-अलग टीम बनाकर कई मोहल्लों में एक साथ चेकिंग कर रहे हैं. बुधवार को जिले के आगापुर रोड पर भी बिजली विभाग ने अभियान के तहत चेकिंग की. इस दौरान भाजपा नेता छत्रपाल यादव के आवास पर बिजली चोरी पकड़ी गई. इस मामले में पहले भी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
भाजपा नेता पर बिजली चोरी का आरोप. छत्रपाल यादव के आवास पर छापेमारी
बिजली विभाग की टीम ने भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य पति छत्रपाल यादव के आवास पर छापामार कार्रवाई की. उनके आवास पर बिजली चोरी पकड़ी गई. दरअसल आवास पर ई-रिक्शा चार्ज किया जा रहा था. इस कार्रवाई से नाराज भाजपा नेता ने बिजली विभाग पर अवैध वसूली का आरोप लगा दिया.
इसे भी पढ़ें- आगरा: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 10 शराब ठेकेदारों पर लगा गैंगस्टर
कॉलोनी में चार-पांच साल से खंभे नहीं
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य पति छत्रपाल यादव ने बताया कि दुर्गा कॉलोनी में चार-पांच साल से खंभे नहीं हैं. यहां आए दिन बिजली के तार टूटने के कारण बिजली विभाग अवैध वसूली करते हैं. तार जोड़ने के लिए 500 रुपये लेते हैं. साथ ही छत्रपाल यादव ने कहा कि एसडीओ और जेई उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल में भी की है.
बिजली चोरी कर चार्ज किए जा रहे ई-रिक्शा
मामले में अधिशासी अभियंता भीष्म कुमार ने कहा कि शहर में लगभग 5 से 6 हजार ई रिक्शा अवैध रूप से बिजली चोरी कर चार्ज किए जा रहे हैं. रविवार को 40 ई रिक्शा चार्ज होते पकड़े गए थे. लगभग 15 से 20 रिक्शा छत्रपाल यादव के घर से भी चार्ज होते पकड़े गए.
इसे भी पढ़ें- पीवीएनएल ने चलाया चेकिंग अभियान, पकड़े गए साढे़ तीन हजार से ज्यादा बिजली चोर
8 लाख का जुर्माना
सितंबर माह में भी छत्रपाल यादव के यहां बिजली चेकिंग हुई थी, तब भी इनके यहां काफी रिक्शा चार्ज हो रहे थे. रिक्शा चार्जिंग का इनके ऊपर असेसमेंट बनाया गया, लेकिन छत्रपाल ने असेसमेंट जमा नहीं किया. भाजपा नेता पर बिजली विभाग ने करीब 8 लाख का जुर्माना डाला था, जो उन्होंने अभी तक जमा नहीं किया. छत्रपाल यादव और उनके भाई पवन यादव के खिलाफ कोतवाली सिविल लाइन में तहरीर दी गई है.