रामपुर:पूरे विश्व में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसके फलस्वरूप अपने घरों से दूर रह रहे लोगों के लिए अपनी जीविका चलाना मुश्किल होता जा रहा है. इसके चलते लोगों को वापस अपने घरों पर लौटना पड़ रहा है.
गुरुवार को रामपुर में ऐसे ही 16 लोग पहुंचे, जो नेपाल बॉर्डर पर एक ईंट के भट्ठे पर काम करते थे. अब जबकि काम बंद है, तो उनके लिए वहां रहना मुश्किल होता जा रहा था. इसके चलते वह लखीमपुर, पीलीभीत और बरेली होकर ये लोग गुरुवार को रामपुर पहुंचे. यहां रामपुर पुलिस ने उन्हें रोक लिया और मेडिकल टीम बुलाकर उनका परीक्षण कराया गया.