उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में अनोखे तरीके से मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामपुर

उत्तर प्रदेश रामपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को समर्पित लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इस लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौते के आधार पर पति पत्नी के बीच विवादों को निस्तारित किया जाएगा.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामपुर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामपुर

By

Published : Mar 4, 2021, 3:20 PM IST

रामपुरः उत्तर प्रदेश में न्याय विभाग की ओर से 7 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को अनोखे ढंग से मनाया जाएगा. इसी क्रम में रामपुर के न्यायिक परिसर में महिलाओं को समर्पित लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. रामपुर में न्यायिक एवं प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों द्वारा छोटे वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाता रहा है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय महिला अधिकार दिवस पर यह पहला मौका होगा जब लोक अदालत का आयोजन न्यायिक परिसर में किया जाएगा. इस लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौते के आधार पर पति पत्नी के बीच विवादों को निस्तारित किया जाएगा.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामपुर

पति और पत्नी के बीच कराया जाएगा समझौता
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिल्पी रानी ने बताया कि परिवार न्यायालय से संबंधित लोक अदालत का आयोजन अंतरराष्ट्रीय दिवस पर न्यायिक परिसर में किया जाएगा. इस लोक अदालत में जितने मुकदमे पारिवारिक न्यायालय में चल रहे हैं और जिनमें सुलह समझौते की संभावना है, उसका निस्तारण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिनका भी सुलह समझौते के आधार पर होना संभव है वह लोक अदालत में आकर निस्तारण करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-बावनखेड़ी नरसंहार की दोषी शबनम को रामपुर से भेजा गया बरेली जेल

पारिवारिक मामलों का होगा निस्तारण
शिल्पी ने बताया कि महिलाएं या महिलाएं पुरुष लोक अदालत में स्वयं आकर अपना मुकदमा निस्तारित कराएं और आगे की अपनी जो जिंदगी है वह अच्छे से गुजारें. उन्होंने कहा कि महिला दिवस लगने वाली लोक अदालत में पारिवारिक मामलों का ही निस्तारण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details