उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खान के पोस्टरों पर कालिख पोत निकाला गया जुलूस - यूपी न्यूज

रामपुर में विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने आजम खान के पोस्टरों पर कालिख पोती और हाथों में पोस्टर लेकर जुलूस निकाला. इस दौरान आजम खान पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई.

जुलूस निकालते विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ता

By

Published : Apr 16, 2019, 9:33 PM IST

रामपुर : आजम खान के विवादित बयान के बाद जिले में विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. आक्रोशित महासंघ के कार्यकर्ताओं ने आम्बेडकर पार्क पर आजम खान के पोस्टरों पर कालिख पोती और हाथों में पोस्टर लेकर जुलूस निकाला.

जुलूस निकालते विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ता.

कार्यकर्ताओं ने 'गली-गली में शोर है, आजम खान चोर है' और 'नारी के सम्मान में, महासंघ मैदान में' के नारे लगाए. इस मौके पर महासंघ की महिला पदाधिकारी नीलम सक्सेना ने बताया कि आजम खान अपने विवादित बयानों से हमेशा कटघरे में रहते हैं. मैं आजम खान के बयान की निंदा करती हूं. नीलम सक्सेना ने कहा कि आजम खान को कठोर सजा दिलाने की और मुकदमा दर्ज करने की मांग करती हूं, ताकि आगे किसी नारी का अपमान न किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details