रामपुर:सपा नेता और रामपुर से सांसद आजम खान के जयाप्रदा पर अभद्र और अमर्यादित बयान को लेकर काफी चर्चा में रह चुके हैं. अभद्र टिप्पणी को लेकर राजनीतिक पार्टियां तो उनका विरोध कर ही रही है, लेकिन अब आजम खान के खिलाफ छात्रसंघ भी खुलकर सड़कों पर उतर आया है. गुरुवार को रामपुर जिला कलेक्ट्रेट में भारी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे. इस दौरान आजम खान के दिए अभद्र बयान पर विरोध जताते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा दिया.
अयान खान का कहना था कि लोकसभा चुनाव के समय आजम खान ने काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. अभी हाल ही में आजम खान और एसटी हसन सांसद ने भी जयाप्रदा पर बहुत ही शर्मनाक टिप्पणी की है. पूर्व सांसद जयाप्रदा एक महिला है और यह समाज की हर वर्ग की महिला का अपमान है. हम प्रशासन से अपील करते हैं कि आजम खान और मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
आजम खान ने जयाप्रदा का अपमान नहीं किया है, हर वर्ग की महिलाओं का अपमान किया है. जयाप्रदा जी का अपमान नहीं है, ये सब महिलाओं का अपमान है. जयाप्रदा जी को वह जो समझ रहे हैं, तो क्या रामपुर की सभी औरतें उन जैसी हैं. हम आजम खान के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
महिला, स्थानीय
अभी जो लोकसभा चुनाव हुए थे उसमें भी आजम खान ने महिलाओं का अपमान किया था. अभी आजम खान और एसटी हसन साहब ने भी महिलाओं का अपमान किया है. आजम खान ने एक महिला को नहीं बल्कि महिला लफ्ज को गाली दी है. आजम खान ने 40 साल में यह सीखा है लानत है उन पर.
अयान खान, पूर्व उपाध्यक्ष छात्रसंघ