रामपुर:जिले की जौहर यूनिवर्सिटी में बनाए गए कोविड आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कैदी फरार हो गया. बीते दिन जेल से आए कुछ आइसोलेटेड कैदियों को वापस जेल भेजा जा रहा था. आइसोलेशन सेंटर के बाहर कैदियों को ले जाने के लिए वाहन लगा था. कैदियों को एक-एक कर गाड़ी में बैठाया ही जा रहा था कि मौका पाकर एक शातिर कैदी फरार हो गया. फिलहाल पुलिस यूनिवर्सिटी कैंपस में उसे तलाशने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी है. फरार कैदी का नाम सलीम उर्फ छोटू बताया जा रहा है.
रामपुर में आइसोलेशन सेंटर से कैदी फरार
यूपी के रामपुर जिले में स्थित जौहर यूनिवर्सिटी में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर से एक कैदी फरार हो गया. इसकी सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस टीम फरार कैदी की तलाश करती रही, लेकिन वह नहीं मिला.
आइसोलेशन सेंटर से कैदी फरार
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर एक क्लोज कैंपस है. पुलिस की ड्यूटी भी वहां रहती है. लेकिन अब वह इतना बड़ा कैंपस है कि वह कहीं भाग गया. हमारे पास कोई सिक्योरिटी हेल्थ डिपार्टमेंट की नहीं होती है. इसकी छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही है. उस समय जेल की सिक्योरिटी साथ में गई थी और वह लोग ढूंढते भी रहे लेकिन वह नहीं मिला.