उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर जिला जेल में बंदी की मौत - रामपुर जिला जेल

रामपुर जिला जेल में एक कैदी की मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कैदी को अचानक हार्ट अटैक पड़ा. सूचना मिलने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रामपुर जिला जेल.
रामपुर जिला जेल.

By

Published : Jan 15, 2021, 4:50 PM IST

रामपुरः जिला कारागार में हार्ट अटैक होने से एक बंदी की मौत हो गई. जेल के पुलिसकर्मी बन्दी को लेकर जिला अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बरहाल पुलिस ने मृतक बंदी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जनपद रामपुर के जिला कारागार में इरफान नामक एक बंदी की मौत हो गई. बताया जाता है कि इरफान तहसील मिलक के खाता नगरिया गांव का निवासी था. जो 4/25 आर्म्स एक्ट में 8 जुलाई 2020 से जिला कारागार में बंद था. शुक्रवार दोपहर उसको अचानक हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी मौत हो गई.

इसके बाद भी जेल अधीक्षक ने बंदी को जिला अस्पताल भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बरहाल पुलिस ने मृतक बंदी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details