उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही भिड़े कार्यकर्ता, अनुसूचित वर्ग मोर्चा सम्मेलन में हुई किरकिरी

यूपी के रामपुर में बीजेपी द्वारा आयोजित अनुसूचित वर्ग मोर्चा सम्मेलन में जमकर हंगामा हो गया. दरअसल कार्यक्रम में हंगामा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष का नाम न लेने पर हुआ. हैरानी की बात ये रही कि ये पूरा वाकया कार्यक्रम में उपस्थित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में हुआ.

रामपुर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में हंगामा

By

Published : Oct 10, 2019, 5:19 PM IST

रामपुर: जिले में भाजपा की ओर से अनुसूचित वर्ग मोर्चा सम्मेलन एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रहे. इस सम्मेलन में अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष सहित कई लोगों ने भाग लिया और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया. कार्यक्रम में अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष का नाम न लेने पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. वहीं कार्यक्रम में हंगामा देख सभी लोग अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष को समझाने में लग गए, इस दौरान उनके साथ आए लोग भी इसका विरोध करते दिखे.

अनुसूचित वर्ग मोर्चा सम्मेलन में हुआ हंगामा.

पढ़ें: कांग्रेस नेता के एक्सीडेंट मामले में आजम खां पर हत्या का आरोप

अनुसूचित वर्ग मोर्चा सम्मेलन में हुआ हंगामा
जिले के मक्का मिल में कुमारतनय शिव आशीर्वाद मंडप में भाजपा की ओर से अनूसूचित मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें काफी तादाद में अनुसूचित मोर्चा के लोग समेत भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जब मंच पर संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरनाथ बाल्मीकि ने हंगामा शुरू कर दिया और कहा कि जब हम दलितों से इतनी नफरत है, तो हमें क्यों बुलाया. वजह सिर्फ इतनी सी थी कि मंच से उनका नाम नहीं पुकारा गया. इसको लेकर भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अमरनाथ बाल्मीकि को काफी समझाया. भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता ने तो अमरनाथ बाल्मीकि के पैर तक पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसके बावजूद भी वह नहीं माने. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अमरनाथ बाल्मीकि को समझाया और शांत किया. इसके साथ ही उन्होंने नाम न लेने की गलती भी स्वीकारी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से बीजेपी का कमल खिलाने के लिए लगे हुए हैं. साथ ही कहा कि आज अनुसूचित जाति का सम्मेलन था, कार्यक्रम में ऐसे हंगामे तो होते ही रहते हैं .

ABOUT THE AUTHOR

...view details