रामपुर: विधानसभा उपचुनाव (Rampur assembly by-election) को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसी कड़ी में बुधवार देर रात अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार (Additional Director General of Police Rajkumar) ने पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक की, जिसमें रामपुर के पुलिस अधीक्षक और सीओ मौजूद रहे. समीक्षा बैठक के बाद प्रेस वार्ता कर शांतिपूर्ण उपचुनाव का मतदान हो इसको लेकर सारी तैयारियों के बारे में जानकारी दी. साथ ही जनता से अपील की है कि शांतिपूर्ण तरीके से अपना मतदान करें कोई भी मतदान में बाधा डालने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार ने बताया, रामपुर में विधानसभा उपचुनाव का मतदान (Assembly by election polling in Rampur) 5 दिसंबर को होना है. इसको लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई है. भारत निर्वाचन आयोग का मकसद है कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना. इसके अलावा ऐसी व्यवस्था करना, जिससे हर एक वोटर बिना डर और भय के अपने मतदान का इस्तेमाल कर सके. इसलिए पूरी कोशिश की जा रही है कि व्यवस्था काफी बेहतर हो.