उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रामपुरः कोरोना पीड़ित को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया क्वॉरेंटाइन

By

Published : Apr 27, 2020, 9:29 PM IST

Updated : May 29, 2020, 6:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर में दिल्ली से आए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई है. इस आधार पर जिन पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में लिया था उनको क्वॉरेंटाइन किया गया है.

coronavirus.
पुलिस को किया गया सेल्फ क्वॉरेंटाइन

रामपुरः दिल्ली से आए एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. दरअसल, जिस पुलिस टीम ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. अब उन सभी पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही उनके सैंपल को जांच के लिए भेजने के लिए सीएमओ से बात की गई है.

जिले में कुछ दिन पहले दिल्ली से आए एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया था. सोमवार को युवक की रिपार्ट में कोरोना की पुष्टि हुई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने मुरसेना पुलिस चौकी और थाना अजीम नगर को सैनिटाइज करवाया.

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कुछ दिन पहले दिल्ली से आए एक युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही उसके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया था. सोमवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस आधार पर जिन पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में लिया था. उनको क्वॉरेंटाइन किया गया है. सीएमओ से उनके सैंपल की भी जांच कराने की बात की है.

Last Updated : May 29, 2020, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details