रामपुर: अगर आप दूध पीने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि मिलावटखोरों ने बाजार में नकली और मिलावटी दूध के कारोबार का जाल फैला रखा है. कुछ इसी तरह का एक मामला रामपुर में उस समय सामने आया है, जब एसडीएम सदर पी.पी तिवारी और तहसीलदार सदर प्रमोद कुमार ने पुलिस के साथ मिलकर शहजाद नगर थाना क्षेत्र में एक घर से नकली और मिलावटी दूध बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.
रामपुर: नकली दूध की फैक्ट्री का भंडाफोड़, केस दर्ज - Shahzad Nagar area of Rampur
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एसडीएम और पुलिस की टीम ने सिंथेटिक दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से 3 हजार 400 लीटर नकली दूध बरामद किया गया है.
![रामपुर: नकली दूध की फैक्ट्री का भंडाफोड़, केस दर्ज ETV BHARAT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6296444-thumbnail-3x2-pic---copy.jpg)
इसे भी पढ़ें:1967 के कानून की मार, बंद हो गया रामपुरी चाकू का कारोबार
एसडीम सदर पीपी तिवारी ने बताया कि बुधवार को उनकी अगुवाई में तहसीलदार सदर प्रमोद कुमार और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने शहजाद नगर थाना क्षेत्र के गांव अमरपुरा में नकली दूध बनाए जाने की सूचना पर छापेमारी की. जिसमें 400 किलोग्राम नकली दूध बनाने की सामग्री व उपकरण आदि बरामद किए गए हैं. वही शहर कोतवाली क्षेत्र में दूध के भंडार पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई, जहां पर 3 हजार 400 लीटर नकली दूध बरामद किया गया है. वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करा दी गई है.