रामपुरः कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने रामपुर में ही रोक लिया. इसके बाद भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी कई किसानों के साथ नेशनल हाईवे पर धरने पर बैठ गए. मुहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना ही पड़ेगा. हम किसी भी सूरत में इन कानूनों को मानने वाले नहीं हैं.
इस वक्त रामपुर में 15 डिग्री सेल्सियस का तापमान है और इस 15 डिग्री सेल्सियस के तापमान में घने कोहरे में ठंडी सड़क पर किसान खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं, लेकिन वह कृषि कानूनों को मानने को तैयार नहीं हैं. बरहाल दिल्ली में किसानों से बातचीत का सिलसिला चल रहा है, लेकिन अभी कुछ बात बन नहीं पाई है. वहीं धरने पर बैठे एक किसान जस्सा सिंह ने कहा हम तो खेतों में पानी लगाते हैं. मेड़ के ऊपर बैठते हैं. हमारा तो काम ही यही है. हमारे परिवार की महिलाएं खेती किसानी कर रही हैं. अपनी बात करते-करते जस्सा सिंह रो पड़े और कहा कैसी सरकार है. बच्चे घरों में रो रहे हैं और इसे बिल्कुल भी शर्म नहीं आ रही है.