उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर के जिस घर में आजम खान कर रहे थे सभा, पुलिस फोर्स ने चारों ओर से घेरा, फिर हुआ ये - रामपुर की ताजी खबर

रामपुर के जिस घर में आजम खान सपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा कर रहे थे पुलिस ने अचानक उसे चारों ओर से घेर लिया. फिर क्या हुआ चलिए आगे जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : May 8, 2023, 8:09 PM IST

रामपुरः जिले में निकाय चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन था. ऐसे में सभी नेताओं ने अपनी ताकत झोंक दी. सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने सपा प्रत्याशी के समर्थन में स्वार विधानसभा के दड़ियाल कस्बे में एक घर में 4 बजे सभा कर रहे थे. इस बीच अचानक पुलिस पहुंच गई और घर को चारों ओर से घेर लिया. इसके बाद आजम खान की सभा बंद करा दी गई. पुलिस का कहना है कि आजम खान ने इस सभा के लिए अनुमति नहीं ली थी.

आजम खान की नुक्कड़ सभा को पुलिस ने बंद कराया.

स्वार विधानसभा उपचुनाव का आज प्रचार प्रसार का अंतिम दिन था.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान स्वार विधानसभा के दड़ियाल कस्बे में एक घर में 4 बजे नुक्कड़ सभा कर रहे थे. इस दौरान थाना टांडा के एसएचओ सुरेंद्र सिंह पचौरी दल बल के साथ दड़ियाल पहुंचे और जिस मकान में आजम खान की नुक्कड़ सभा चल रही थी उसे घेर लिया. गेट पर पुलिस तैनात हो गई.

इसके बाद सभा में मौजूद लोग धीरे-धीरे खिसकने लगे. हालांकि पुलिस मकान के अंदर दाखिल नहीं हुई. गेट के बाहर खड़ी रही. लगभग 15 से 20 मिनट के बाद आजम खान घर से बाहर निकले. वह काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. पुलिस की मानें तो आजम खान जिस सभा को संबोधित कर रहे थे उसकी इजाजत उन्होंने नहीं ली थी. वहीं, आजम खान गुस्से से तमतमाते हुए निकले और कार में बैठ कर चले गए.


वहीं, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने कहा कि इस चुनाव के बारे में हम सबको पता था, इसमे दिक्कतें आएंगी परेशानिया आएंगी. दो बार आपने अब्दुल्ला आज़म को विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा. अनुराधा चौहान ने कहा मैं आपसे एक बात पूछना चाहती हूं कि सबसे बड़ा तो अल्लाह है, भगवान है उसी ने हमें यह जिंदगी दी है तो हम क्यों डरेंगे, यह लोग हमें फांसी नहीं दे सकते क्योंकि हम गुनाह नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः मालिक के मरने के बाद भी वफादार कुत्ते ने नहीं छोड़ा साथ, चार घंटे तक शव उतारने की कोशिश करता रहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details