रामपुरः अजीम नगर में पूर्व सीओ आले हसन खान के खिलाफ जमीन कब्जाने का एक मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने बीती रात सीओ के घर पर छापेमारी की. वहीं छापेमारी के दौरान सीओ के न मिलने पर पुलिस बेटे वसीम को पकड़कर ले गई .
रामपुरः राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित सीओ की पुलिस को तलाश, बेटे को किया गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के रामपुर में राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित पूर्व सीओ को पुलिस तलाश रही है. दरअसल सीओ के ऊपर जमीन कब्जाने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
पूर्व सीओ की पत्नी और बेटा.
सीओ को मिल चुका है राष्ट्रपति मेडलः
- सीओ आले हसन खान के खिलाफ अजीम नगर में जमीन कब्जाने का मुकदमा दर्ज है.
- इसी सिलसिले में बीती रात को पुलिस ने सीओ के घर छापेमारी की.
- सीओ के न मिलने पर पुलिस बेटे को गिरफ्तार कर ले गई.
- बेटे की गिरफ्तारी के बाद सीओ की पत्नी ने पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं.
कल रात बेटे को पुलिस उठाकर ले गई है और मैं नहीं जानती कि वह कहां है जिंदा भी है या नहीं, पुलिस 17 गाड़ियों में सवार होकर आई थी और 14 मोटरसाइकिल पर पुलिसकर्मी अलग सवार थे. रात के 12:30 के लगभग पुलिस ने छापेमारी की. मुझे नहीं मालूम वे क्यों आए थे और किस वजह से मेरे बेटे को उठाकर ले गए हैं.
राबिया, पूर्व सीओ की पत्नी