रामपुर:अजीम नगर थाना क्षेत्र के सिगन खेड़ा निवासी डोरीलाल की बेटी का 25 जनवरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. नाबालिग के परिजन उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे. उसी दौरान गांव के चौकीदार मुरारीलाल ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने गांव में जाकर शव कब्जे में ले लिया. युवती के गले पर कुछ निशान थे. इस कारण से पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत गला घुटने से होने की पुष्टि हुई.
उसी दौरान एक ऑडियो क्लिप भी पुलिस को मिली, जिसमें लड़की के भाई और पिता उसकी हत्या करने की बात कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में नाबालिग के पिता डोरीलाल और भाई कुंवर पाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि लड़की का गांव के ही रहने वाले युवक के साथ प्रेम-प्रसंग था. लड़की को उन्होंने कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी. इसी वजह से उन्होंने अपनी बेटी का दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी थी.