रामपुर: जिले के के कोतवाली थाना टांडा क्षेत्र स्थित गांव अकबराबाद के जंगल में बन रही कच्ची शराब के ठिकानों पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की. बता दें कि इस छापामार कार्रवाई में पुलिस ने कई भट्ठियों को नष्ट कर दिया. साथ ही काफी मात्रा में लहन को नष्ट किया. पुलिस ने इस कच्ची शराब के गोरखधंधे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके कुछ साथी भागने में कामयाब रहे.
अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस सख्त
जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर एसडीएम स्वार क्षेत्र ब्रह्मपाल सिंह के साथ स्वार व टांडा दढ़ियाल की पुलिस टीम ने गांव अकराबाद के जंगलों में चल रही शराब की भट्ठियों पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने कई लीटर लहन नष्ट किया. साथ ही शराब बनाने वाले उपकरणों को कब्जे में लिया. साथ ही पुलिस ने एक मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है.
रामपुर: पुलिस ने अवैध शराब के ठिकाने पर मारा छापा, एक गिरफ्तार - illegal liquor
यूपी के रामपुर में पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने कई लीटर लहन नष्ट किया. साथ ही कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने अवैध शराब की भट्टियों पर मारा छापा,
इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 18 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2229
वहीं इस मामले पर सीओ स्वार ब्रह्म पाल सिंह ने बताया, मुखबिर से सूचना मिली थी कि अकबराबाद के जंगल में शराब की भट्ठियां चल रही हैं. जिसके बाद आबकारी टीम ने मेरे साथ दो भट्ठियों पर छापा मारा. इस दौरान एक युवक को भी गिरफ्तार किया है.
Last Updated : May 29, 2020, 7:00 PM IST