रामपुर:रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र में देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस ने गोली मार दी तो वहीं एक को भागने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मुठभेड़ के बाद पूछताछ में बदमाशों ने एक हत्या करने का भी जुर्म कुबूल किया है. जानकारी के मुताबिक एक हफ्ते पहले हुई समीर राजपूत की हत्या में यह तीनों लोग शामिल थे. इस में एक मृतक का भाई भी था, जिसने समीर की हत्या की थी. पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
बता दें कि रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जानकारी के मुताबिक देर रात पुलिस कीटप्लाई रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर आए, जिनको पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और तीसरा बदमाश भाग रहा था जिसको पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. पूछताछ में इन तीनों बदमाशों ने एक हत्या करने का भी जुर्म कुबूल किया है. एक हफ्ते पहले हुई समीर राजपूत नामक युवक की हत्या इन्हीं बदमाशों ने की थी.
इसे भी पढ़ें - निठारी कांड में आरोपी सुरेंद्र कोली बरी, जानें पूरा मामला