रामपुर: जिले में शराब के नशे में धुत दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी. तीनों साथ में शराब पी रहे थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों ने मिलकर तीसरे की हत्या कर दी. पुलिस ने शव को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना कोतवाली टांडा थाना क्षेत्र की है.
कोतवाली टांडा क्षेत्र के अब्बास नगर गांव निवासी बलवीर ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. जानकारी के अनुसार 30 अगस्त को उसकी रिक्शा में बैठकर उसके दो दोस्त उमेश और जयवीर कहीं गए थे. उसके बाद से ही बलवीर लापता था. परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.
जानकारी देते एएसपी अरुण कुमार सिंह. इसके बाद परिजनों ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. जांच के बाद पुलिस ने मृतक के दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो मामला सामने आया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बलवीर की हत्याकर शव को नदी किनारे खेत में छिपा दिया था. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर लिया है.
वहीं एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ई रिक्शा चालक बलवीर के परिजनों ने सोमवार को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस जांच में शहर के तोपखाना गेट के पास लगे हुए सीसीटीवी में ई रिक्शा में दो व्यक्ति बैठे दिखाई दिए. जब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो मामला सामने आया और आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
उन्होंने बताया कि खाने पीने के मामले में आरोपियों ने बलबीर की गला दबाकर हत्या की थी. आरोपियों की निशानदेही पर शव और रिक्शा को बरामद कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ 302 और 201 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया है.