उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: तेंदुए की तलाश में पुलिस ने रात भर की कॉम्बिंग - police combing last night in search of leopard

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में तेंदुआ देखे जाने से दहशत का माहौल है. किसान अपने घर से निकलकर खेतों पर जाने से डर रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने बीती रात जंगल में कॉम्बिंग की.

तेंदुए की तलाश में पुलिस ने बीती रात की कॉम्बिंग.

By

Published : Nov 21, 2019, 10:28 AM IST

रामपुर: जिले में तेंदुआ देखे जाने से दहशत का माहौल है. इसके कारण यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर के गांव वाले अपने अपने घरों में छुपकर बैठे हैं. वन विभाग की टीम और पुलिस इस तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है. बीती रात पुलिस ने जंगल में कॉम्बिंग की.

जानकारी देते डीएफओ ए.के.कश्यप.
डीएफओ ने दी जानकारी-
  • डीएफओ एके कश्यप ने बताया कि हम लोगों ने चौकी मसवासी के ग्राम कुंदनपुर के पास तेंदुआ होने का प्रमाण देखा था.
  • उसके बाद हमने वहां के गांव वालों को अलर्ट जारी किया और फॉरेस्ट की एक टीम भी वहां पर लगा दी है.
  • हम लोग अभी तक तेंदुए नहीं खोज पाए हैं, अभी हमें इसकी कोई और खबर नहीं मिली है.
  • ऐसा लग रहा है कि तेंदुआ कोसी नदी पार करके वापस उत्तराखंड चला गया है.
  • पदचिन्हों को नापने पर पता चला कि मेल तेंदुए का अष्टभुजा 9 सेंटीमीटर का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details