रामपुर: पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़. पुलिस की ललकारा से घबराए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और उसका दूसरा साथी फरार हो गया. घायल बदमाश का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है. उसके फरार साथी को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.
रामपुर: पुलिस से बीच मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी - घायल बदमाश
यूपी के रामपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. जहां पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा फरार हो गया. फरार बदमाश की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.
पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़.
अपराधी का है पुराना इतिहास:
- घायल बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है.
- पुलिस की शिनाख्त में यह चांद बाबू नाम का बदमाश निकला.
- जो थाना भोट का हिस्ट्रीशीटर है.
- इस पर पहले से बहुत सारे मुकदमे पहले से ही दर्ज है.
बीती रात स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस ने दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया. तो दोनों बदमाश बाइक मोड़कर पुलिस की टीम पर फायरिंग करते हूए उलटी दिशा में भागने लगे. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया.और उसका एक साथी फरार हो गया.जिसके लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है.
-अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक