उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: नाजायज तमंचों के साथ पुलिस ने पकड़े चार गो तस्कर

जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान चार गौतस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. इन तस्करों के पास से तीन नाजायज तमंचे, एक चाकू और 70 किलो गौवंशीय मांस व मांस काटने के उपकरण बरामद किए गए हैं.

etvbharat
पुलिस ने पकड़े चार गो तस्कर

By

Published : Oct 14, 2020, 1:07 PM IST

रामपुर:थाना अजीमनगर पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली. थाना अजीमनगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार गो तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से कई किलो गौवंशीय मांस और मांस काटने के उपकरण बरामद हुए. पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया और बाद में जिला कारागार भेज दिया.


थाना अजीमनगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई के कुछ लोग जो गो तस्कर हैं, गौवंशीय पशु के मांस के साथ गाड़ी से कहीं जा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा खौद रोड बिजली घर के पास बैरियर आदि लगाकर चैकिंग की जा रही थी, तभी लालपुर की तरफ से एक गाडी की लाईट दिखाई दी. पुलिस द्वारा गाड़ी को रुकने का इशारा किया. पुलिस को चेकिंग करते देख उसमें बैठे व्यक्तियों द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किए गए और गाड़ी का नम्बर डीएल 3 सी.ए.के. 2360 से उतरकर भागने लगे. इसी दौरान पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए 04 व्यक्तियों को पकड लिया गया तथा दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. पुलिस को इनके कब्जे से 70 किलो गोवंश के मांस और मांस काटने के उपकरण बरामद हुए. फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर दी गई है.

वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया यह घटना थाना अजीम नगर क्षेत्र की है जहां पुलिस मुठभेड़ में चार गौ तस्कर गिरफ्तार हुए हैं, इनके कब्जे से नाजायज तमंचा और गौवंशीय पशु के मांस तथा इनका कटान करने वाले उपकरण बरामद हुए हैं. अजीम नगर पुलिस की मुठभेड़ में चार आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. 2 मुलजिम अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. आगे मामले में मुकदमा पंजीकृत करके विवेचना की जा रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details