रामपुरः पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री की भंडाफोड़ किया है. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा अवैध हथियार बरामद किया है. वहीं एक अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
जिले के थाना बिलासपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम धनौरा मोड पर चैकिंग के दौरान उस्मान तथा दलजीत सिंह को 01-01 अद्द नाजायज तमंचे के साथ गिरफ्तार किया. दोनों अभियुक्तों ने तमंचों के बारे में बताया कि ये तमंचे डंडिया वन के जंगल में चल रही अवैध फैक्ट्री से 05-05 हजार रूपये में खरीदकर लाए हैं. पुलिस ने दोनों के बताए गए स्थान पर छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने मौके से इशाक अहमद और अवतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अभियुक्त जरनैल सिंह मौके से भाग गया. अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में उस्मान, दलजीत सिह, अहमद, अवतार सिंह शामिल हैं.