उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Rohtash Murder Case: रामपुर पुलिस को सफलता, मुठभेड़ में गिरफ्तार दो हत्यारोपी - रामपुर की ताजा खबर

रामपुर में पुलिस ने रोहताश की हत्या का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. जिनमे से दो को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य की तलाश की जा रही है. बता दें कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया था.

Rohtash Murder Case
Rohtash Murder Case

By

Published : Mar 10, 2023, 5:35 PM IST

जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह

रामपुर:जनपद केकोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में दो हत्यारोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. होली के दिन देर रात होली खेलने के बहाने से इन बदमाशों ने रोहताश को बुलाया था. उसके बाद उसकी हत्या कर उसके शव को साथ ले गए थे. इस मामले में रोहताश के भाई बेनाम सिंह ने गुरुवार को 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था. वहीं, पुलिस ने रामनिवास और श्रीपाल को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह के मुताबिक, केसरपुर निवासी बेनाम सिंह ने गुरुवार को थाना शाहबाद को सूचना दी कि उसका भाई गांव के बाहर मंदिर पर बैठा था. तभी गांव के कुछ लोग आए और सड़क पर ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं शव को एक पिकअप गाड़ी में रख कर ले गए. पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई. साथ ही पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया.

कहा कि इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाशों की गाड़ी शाहाबाद से रामपुर की तरफ आ रही है. एक्शन में आई पुलिस ने राम गंगा के किनारे गाड़ी को घेर लिया. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके नाम रामनिवास और श्रीपाल है. दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए शाहाबाद सीएचसी ले जाया गया और उसके बाद उनकी निशानदेही पर डेड बॉडी बरामद की गई. कहा कि पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है. जबकि जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Varanasi news: अखिलेश और ओवैसी के खिलाफ पुनः निगरानी याचिका दाखिल, 25 मार्च को होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details