उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी से दुष्कर्म के बाद कराया ये काम, मां पर ही शक कर रही पुलिस - पुलिस

रामपुर जिले के गंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने बेटी के साथ दुष्कर्म और देह व्यापार के मामले में 5 लोगों पर नामजद कराया है. मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं पुलिस के अनुसार लड़की के मां ही मामले में संदिग्ध है.

थाना गंज
थाना गंज

By

Published : Nov 17, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 4:58 PM IST

रामपुरः किशोरी से दुष्कर्म और देह व्यापार के मामले में 5 लोगों पर थाना गंज में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार इस मामले में लड़की की मां की भूमिका ही संदिग्ध है. पुलिस का कहना है कि पिछले साल महिला ने दुष्कर्म के मामले में दो लोगों को जेल भिजवाया था.

घर पहुंच बताई आपबीती
शिकायत में आरोप लगाया गया कि किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया. बाद में उसे बंधक बनाकर जबरन देह व्यापार कराया गया. किसी तरह किशोरी आरोपियों के चंगुल से भागकर घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी. इस मामले में महिला ने 27 सितंबर को थाना गंज में अपनी 15 साल की बेटी के गायब होने की सूचना दी थी. परिजनों ने खुद भी युवती की तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली.

देह व्यापार का आरोप
इस घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया थाना गंज में एक किशोरी की मां ने शिकायत की थी कि उसकी बेटी लड़-झगड़ कर घर से चली गई है. कोई महिला उसे अपने साथ ले गई है. बाद में किशोरी ने बताया कि उससे देह व्यापार कराया गया. उसकी तहरीर पर मुकदमा लिख कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मां की भूमिका संदिग्ध
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह लड़की पिछले साल दिसंबर में एक लड़के के साथ शादी के सिलसिले में गई थी. बाद में उसके दो-तीन मित्रों पर भी आरोप लगा. पुलिस ने उस मामले में भी मुकदमा लिखा था. एएसपी के अनुसार युवती का पिता तो सीधा व्यक्ति है, लेकिन मां की भूमिका संदिग्ध लग रही है. बरहाल पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.

Last Updated : Nov 17, 2020, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details