उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: खूनी संघर्ष में हत्या का आरोपी गिरफ्तार - police arrested murder accused

जिला पुलिस ने 17 फरवरी को पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक अन्य मामले में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में भी सफलता प्राप्त की.

जिला पुलिस

By

Published : Feb 20, 2019, 3:29 PM IST

रामपुर: जिला पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उसने बीते दो दिन पहले हुई हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि दो दिन पहले हुए खूनी संघर्ष में एक बुजुर्ग की गोली लगने से मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

जानकारी देते एएसपी अरुण कुमार सिंह.

बता दें कि कोतवाली स्वार के मिलक नोखरीद गांव में बीती 17 फरवरी को पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग हुई थी. इसमें एक पक्ष के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने दूसरे पक्ष पर आधे घण्टे तक ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना में 70 वर्षीय बुजुर्ग मुहम्मद हनीफ की मौत हो गई थी और उनका बेटा फिरोज आलम घायल हो गया था. उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

इस हत्याकांड में मृतक की बेटी ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मंगलवार को मानपुर तिराहा से आरोपी गुलशेर उर्फ पप्पू को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया.

एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया ये हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई. इसमें एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी दो आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

25 हजार का इनामी गिरफ्तार

स्वार पुलिस ने मंगलवार को 25 हजारके इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.इनामी बदमाश पर कई मुकद्दमे दर्ज हैं. गैंगस्टर एक्ट में वांछित वाजिद कोतवाली टांडा के मुहल्ला टनडोला क़स्बा के रहने वाला है. पुलिस ने उसे अवैध तमंचे के साथबिलासपुर तिराहा सेगिरफ्तार किया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details