रामपुर : जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद प्रधान पद के प्रत्याशी ताहिर अली को जीत का प्रमाण पत्र देकर विजयी घोषित किया. ताहिर अली अपनी जीत की खुशी में ऐसे मग्न हुए कि उन्होंने कोरोना गाइडलाइन्स की जमकर धज्जियां उड़ाई और जुलूस की शक्ल में अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल से अपने गांव रवाना हुए. इस जीत के जश्न का वीडियो किसी ने बनाकर जिला प्रशासन को भेज दिया, जिस पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रधान सहित चार नामजद और 100 से 150 अज्ञात के खिलाफ थाना गंज में मुकदमा दर्ज कर प्रधान को गिरफ्तार कर लिया.
मतगणना स्थल से अपने गांव तक निकाला था विजय जुलूस
रामपुर के सैदनगर ब्लॉक के अजयपुर गांव में ताहिर अली प्रधान पद के प्रत्याशी थे. उन्होंने प्रधान पद की जीत हासिल करने के बाद मतगणना स्थल से लेकर अपने गांव तक विजय जुलूस निकाला. विजय जुलूस का वीडियो किसी ने बनाकर जिला प्रशासन को भेज दिया. इस पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की और इस मामले में चार नामजद सहित 100 से 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जीते हुए प्रधान ताहिर अली को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस बाकी लोगों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.