उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब्दुल्ला आजम के दोस्तों को पुलिस ने दबोचा, सपाइयों ने किया प्रदर्शन - rampur latest news

रामपुर पुलिस ने अब्दुल्ला आजम खान के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं, सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.

etv bharat
अब्दुल्ला आजम खान के दोस्त

By

Published : Sep 18, 2022, 9:39 PM IST

रामपुरः अब्दुल्ला आजम खान के दो दोस्तों को पुलिस ने रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. अब्दुल्ला आजम खान के दोनों दोस्तों का जुआ खेलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी और यह लोग फरार चल रहे थे.

वहीं, सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप था कि पुलिस ने अनवार और सालिम के परिवार वालों को भी हिरासत में लिया है. साथ ही उनकी महिलाओं से महिला सिपाहियों ने बदतमीजी भी की है. पुलिस की इस बदसुलूकी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश था. फिलहाल अपर पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद एसपी आवास पर बैठे सपा कार्यकर्ताओं ने धरना खत्म कर वापस चले गए.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि जुआ का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें दो लोग अनवार और सालिम पकड़े गए हैं, जो पहले से वांछित चल रहे थे. उन्हीं की गिरफ्तारी को लेकर सपा के लोगों में यह आशंका थी कि कहीं गलत धाराएं लगाकर उन्हें जेल न भेज दें. इन लोगों को आश्वासन दिया है कि पुलिस गलत कार्रवाई नहीं करेगी, जो वाजिब धाराएं हैं वही लगाई जाएंगी.

पढ़ेंः पुलिस कस्टडी से फरार बदमाश आदित्य राणा पर ढाई लाख का इनाम घोषित

एसएसपी ने बताया अनवार और सालिम यह दोनों अब्दुल्ला के बहुत करीबी दोस्त हैं. जुआ खेलते जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें तीन लोग हैं, जो वीडियो में साफ नजर आ रहे हैं बाकी के हाथ नजर आ रहा है और इन लोगों ने उनके नाम भी बताएं और ये लोग जिस घर में यह जुआ खेल रहे थे वह घर भी बताया है.

वही., शाहबाद के नगर पालिका के चेयरमैन मतलूब अहमद अंसारी ने कहा कि 'मामला कुछ नहीं है. हमारी यहां सुनी नहीं जा रही है. यहां बेगुनाहों पर अत्याचार हो रहा है. बेगुनाह लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है. जवान-जवान बच्चियों के साथ अत्याचार किया जा रहा है, उन्हें थाने में बंद किया जा रहा है. कप्तान साहब से बात हुई है उन्होंने कहा है जो बेगुनाह हैं, उन्हें छोड़ दिया जाएगा और जो गुनहगार है उन्हें जेल भेजा जाएगा.'

पढ़ेंः पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में 8 पुलिसकर्मी निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details