रामपुरः अब्दुल्ला आजम खान के दो दोस्तों को पुलिस ने रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. अब्दुल्ला आजम खान के दोनों दोस्तों का जुआ खेलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी और यह लोग फरार चल रहे थे.
वहीं, सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप था कि पुलिस ने अनवार और सालिम के परिवार वालों को भी हिरासत में लिया है. साथ ही उनकी महिलाओं से महिला सिपाहियों ने बदतमीजी भी की है. पुलिस की इस बदसुलूकी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश था. फिलहाल अपर पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद एसपी आवास पर बैठे सपा कार्यकर्ताओं ने धरना खत्म कर वापस चले गए.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि जुआ का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें दो लोग अनवार और सालिम पकड़े गए हैं, जो पहले से वांछित चल रहे थे. उन्हीं की गिरफ्तारी को लेकर सपा के लोगों में यह आशंका थी कि कहीं गलत धाराएं लगाकर उन्हें जेल न भेज दें. इन लोगों को आश्वासन दिया है कि पुलिस गलत कार्रवाई नहीं करेगी, जो वाजिब धाराएं हैं वही लगाई जाएंगी.