उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 4 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे - police arrested thieves in rampur

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में पुलिस ने चार मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की गयी 10 मोटरसाइकिल के साथ अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

चार शातिर चोर गिरफ्तार.

By

Published : Jul 2, 2020, 4:12 PM IST

रामपुर: जिले के थाना गंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकिल के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चारों के कब्जे से पुलिस ने अवैध तमंचा और चाकू भी बरामद किया है. पुलिस अब इन चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

रामपुर जिले की थाना गंज पुलिस ने बीती रात मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी हुई 10 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं. पुलिस को बीती रात इन बदमाशों की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने इनकी घेराबंदी की. पुलिस नानकार बाईपास पर खड़ी थी. तभी दो मोटरसाइकिल सामने से आ रही थीं. बाइक चालक पुलिस को देखकर मुड़कर भागने लगे. तभी पुलिस ने इनको गिरफ्तारी कर लिया.

गिरफ्तार हुए चोरों अभियुक्तों के पास से अवैध तमंचा और चाकू भी बरामद हुए. इनकी निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस पूछताछ में चारों बदमाशों ने बताया कि सभी लोग मोटरसाइकिल की चोरी करते थे, जहां भी सुनसान जगह पर कोई मोटरसाइकिल खड़ी होती थी. उसका ताला तोड़कर अपनी मास्टर की से स्टार्ट करके ले जाते थे. गिरफ्तार किए गए चारों बदमाश शाहिद, मुन्ना, आसू और वसी है.

वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना गंज पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता मिली. चार मोटरसाइकिल चोर पकड़े गए हैं. 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं. कुछ फर्जी नंबर प्लेट, फर्जी आधार कार्ड भी इनके कब्जे से बरामद हुए हैं. बरामदगी के आधार पर थाना गंज पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे विवेचना की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details