उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, हत्या का आरोपी गिरफ्तार - पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक की निशानदेही पर अपह्रत पवन नामक लड़के के शव को बरामद कर लिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

पकड़ा गया आरोपी.

By

Published : Sep 25, 2019, 12:53 PM IST

रामपुर: जिले में बाइक से जा रहा युवक पुलिस को गश्त करते देख घबरा गया और वहां से भागने लगा. पुलिस ने पूछताछ करने के लिए युवक को रोकना चाहा तो युवक ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में युवक के पैर में गोली मारी जिससे वह घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

घटना के बारे में जानकारी देते एएसपी अरुण कुमार सिंह.
क्या है पूरी घटना
  • बुधवार को मिलक पुलिस मिलक पटवाई रोड पर गस्त कर रही थी.
  • इसी दौरान एक बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा.
  • पुलिस टीम ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो युवक ने पुलिस पर फाइरिंग कर दी.
  • पुलिस द्वारा जबावी फायरिंग करने पर युवक घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
  • पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि गायब लड़के पवन की हत्या कर दी गई है.
  • पकड़ा गया अभियुक्त मृतक पवन के मकान में किरायेदार था.
  • अभियुक्त की निशानदेही पर पवन का शव बरामद कर लिया गया है.
  • पुलिस ने पवन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पकड़े गए युवक ने बताया मैं डेड बॉडी देखने आया था.
  • इसी दौरान मौके पर पुलिस आ गई तो मैं भागने लगा और दहशत फैलाने के लिए फायर कर दिया.
  • पुलिस द्वारा जबावी कार्रवाई करने पर मैं घायल हो गया तो पुलिस ने मुझे पकड़ लिया.

    इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुरः चिन्मयानंद केस मामले में पीड़िता गिरफ्तार

पवन के परिजनों द्वारा फिरौती की मांग करने का भी मामला सामने आया था. पकड़े गये युवक की निशानदेही पर मृतक पवन का शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
-अरुण कुमार सिंह, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details