रामपुर:जिले के खजुरिया थाना क्षेत्र में सात साल की एक मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिफ्तार किया है.
रामपुर में 7 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - 7-year-old molestation in rampur
रामपुर जिले के खजुरिया थाना क्षेत्र में एक 7 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि, पीड़िता के पिता ईंट-भट्ठे पर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है. शुक्रवार को जब पीड़ित बच्ची दोपहर दो बजे के करीब भट्ठे पर काम कर रहे पिता के लिए खाना-पानी लेने पैदल घर जा रही थी, इस दौरान रास्ते में ही गांव के ही एक युवक ने उसे रोक लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी युवक को दबोच लिया. जिसके बाद लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया खजुरिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. पीड़ित बच्ची को उपचार के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.