रामपुर : शुक्रवार को टांडा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने डकैती व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूटा हुआ सामान, अवैध तमंचा व चाकू बरामद किया है. वहीं, आरोपियों के पांच साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए. पुलिस जल्द ही उनको गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास है. सभी पर जनपद रामपुर व मुरादाबाद में कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.
बता दें, जिले के टांडा थानाक्षेत्र में पिछले दिनों चोरी व डकैती की कई घटनाएं हुई थीं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों ने ही इन घटनाओं को अंजाम दिया था. इसके बाद से ही पुलिस इन अपराधियों की तलाश कर रही थी. वहीं, बीती रात को पुलिस ने बेजनी से खाई खेड़ा जाने वाले कच्चे मार्ग के पास लिपटस के बाग में डकैती की योजना बनाते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पांच बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- बड़े अस्पतालों में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार..