रामपुर:विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहनेवाले सपा सांसद डॉ. शफीक उर रहमान बर्क ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. संभल से सांसद डॉ. बर्क ने अपने चिर परिचित अंदाज में पीएम-सीएम योगी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की लोकप्रियता से बीजेपी डरी हुई है. इसलिए चुनाव में पीएम को लाल टोपी से डर लग रहा है.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. बर्क एक शादी समारोह में शामिल होने देर रात रामपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पीएम-सीएम पर निशाना साधा. सांसद शफीक उर रहमान बर्क जहां मथुरा की मस्जिद मामले पर अपनी बेबाकी के साथ राय रखते नजर आए. वहीं, आजम खान की रिहाई को लेकर समाजवादी पार्टी के रुख पर अखिलेश यादव का बचाव करते नजर आए. इसके अलावा उन्होंने 3 नए कृषि कानून को वापस लिए जाने के सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर सियासी तीर भी छोड़े.
जानकारी देते शफीक उर रहमान बर्क. सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने पीएम मोदी पर निशाना साधते कहा कि, अगर पीएम ने कह दिया है कि लाल टोपी खतरा बना हुआ है तो इसका मतलब समझ लीजिए कि पीएम खुद इजहार कर रहे हैं कि समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में जीतने जा रही है और अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
मथुरा मस्जिद बयान पर सांसद बर्क ने कहा कि इस समय चुनाव का माहौल है और बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा हुआ है. उन्हें अपनी हार साफ दिखाई दे रही है. इसलिए वे हिंदू-मुस्लिम कर चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं. अगर प्रदेश में बीजेपी हार जाती है तो इसका असर दिल्ली में भी देखने को मिलेगा. इसलिए मैं सभी पार्टियों से अपील करता हूं कि वे साथ आए और बीजेपी को उखाड़ फेंके. अगर बीजेपी किसान से मोहब्बत करती तो शुरू में ही बिल को रद्द करा देती, लेकिन अब सिर्फ चुनाव को देखते हुए बीजेपी रंग बदल रही है.
इसे भी पढे़ं-देश में मुसलमानों के साथ हो रहा जुर्म-नाइंसाफी, कहां तक बर्दाश्त करेंगे : सपा सांसद