रामपुर:जिले के थाना केमरी क्षेत्र में लूट के बाद हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. यहां एक पेट्रोल पंप मालिक के भाई की बीती रात निर्मम हत्या कर ढाई लाख रुपये और उसकी मोटरसाइकिल लेकर अज्ञात हमलावर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल भेजा. मृतक के परिवार की ओर से थाना केमरी में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
क्या है पूरा मामला
थाना केमरी क्षेत्र के खेमपुर निवासी बृजेश कुमार का जनुनागर में एक पेट्रोल पंप है. बीती रात 9:00 बजे बृजेश कुमार के भाई प्रवेश कुमार पेट्रोल पंप से ढाई लाख रुपये लेकर मोटरसाइकिल से अपने घर खेमपुर की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में सिमरिया और खेमपुर की पुलिया के बीच में रोड से कुछ कदम की दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने उनके सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे प्रवेश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
प्रवेश कुमार की मौत के बाद अज्ञात हमलावर उनकी मोटर साइकिल और डिग्गी में रखे ढाई लाख रुपये लेकर फरार हो गए. काफी देर तक जब प्रवेश कुमार घर नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. तलाश के दौरान प्रवेश कुमार का शव सड़क से कुछ दूरी पर खेत में पड़ा मिला. परिजनों ने इसकी सूचना थाना केमरी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया.